Sunday, December 2, 2012

महर्षि दयानन्द सरस्वती के अवतार स्वामी राम देव जी का महान चरित्र देखें

महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती के अवतार स्वामी राम देव जी का महान चरित्र देखें

कोई प्रभु-भक्त है तो विद्वान् नहीं,
कोई विद्वान् है तो योगी नहीं,
कोई योगी है तो सुधारक नहीं,
कोई सुधारक है तो दिलेर नहीं,
कोई दिलेर है तो ब्रह्मचारी नहीं,
कोई ब्रह्मचारी है तो वक्ता नहीं,
कोई वक्ता है तो लेखक नहीं,
कोई लेखक है तो सदाचारी नहीं,

कोई सदाचारी है तो परोपकारी नहीं,
कोई परोपकारी है तो कर्मठ नहीं,
कोई कर्मठ है तो त्यागी नहीं,
कोई त्यागी है तो देशभक्त नहीं,
कोई देशभक्त है तो वेदभक्त नहीं,
कोई वेदभक्त है तो उदार नहीं,
कोई उदार है तो शुद्धाहारी नहीं,
कोई शुद्धाहारी है तो योद्धा नहीं,
कोई योद्धा है तो सरल नहीं,
कोई सरल है तो सुन्दर नहीं,
कोई सुन्दर है तो बलिष्ठ नहीं,
कोई बलिष्ठ है तो दयालु नहीं,
कोई दयालु है तो संयमी नहीं ।

परंतु यदि आप ये सभी गुण एक ही स्थान पर देखना चाहें तो महर्षि दयानन्द के अवतार स्वामी राम देव जी को देखो - निष्पक्ष होकर देखो ।

1 comment:

  1. i think sir you should read about mahrshi dayanand sarswati.................. ramdev ki maharshi dayanand sarswati ji se tulna sooraj ko deepak dikhane jaisi bewkoofi h ..................and for your information ramdev do idol worship but mahrshi dayanand was against of idol worship ..............

    ReplyDelete